The rain has started in many parts of the country with the knock of monsoon. Due to which the water level of the rivers has started increasing. Due to incessant rains in Assam, the Brahmaputra river has once again come into its form. The Brahmaputra river has reached above the danger mark. The water level of its tributaries is increasing gradually. Due to which the risk of flood has increased in many districts of Assam. There is also a danger of flooding in the neighboring states.
देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ बारिश शुरू हो गई है. जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. असम में हो रही लगातार बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी एक बाद फिर अपने रौद्र रुप में आ चुकी हैं। ब्रह्मपुत्र नदी कर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका हैं। उसकी सहायक नदियों का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिससे असम के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पड़ोसी राज्यों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
#Assam #FloodsInAssam #BrahmaputraRiver